नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर बुधवार को कारोबार में करीब 10 फीसदी तक चढ़ा। आर कॉल ने कनाडा की ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ टावर कारोबार में हिस्सेदारी बेचने के लिए एक बाइंडिंग पैक्ट (बाध्यकारी समझौते) पर हस्ताक्षर किए हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशन अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है। इन दोनों पक्षों ने अक्टूबर में एक नॉन बाइंडिंग पैक्ट (गैर बाध्यकारी समझौते) पर हस्ताक्षर किए थे। इस डील के बाद ही आर कॉम के शेयर्स में उछाल देखने को मिला है।
इस सौदे की शर्तों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस को 11,000 करोड़ रुपए अग्रिम भुगतान के रुप में प्राप्त होंगे। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी। इस सौदे से रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर्स में 10 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला।