मुंबई। समुद्री जहाज निर्माता और मरम्मत कंपनी रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनीयरिंग लिमिटेड (आरडीईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने आइस-क्लास पानामैक्स बल्क कैरियर (भारी मालवाहक जहाज)’ ‘गोल्डेन ओपल’ को एक अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक को सुपुर्द कर दिया है।
आरडीईएल के मुताबिक उसने 73,500 डीडब्ल्यूटी (डेडवेट टन) के इस विशाल मालवाहक जहाज की सुपुर्दगी दुनिया की सबसे बड़ी मालवाहक कंपनियों में से एक को बुधवार को सफलतापूर्वक कर दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस शिपयार्ड ने अब तक इसी आकार के 8 आइस-क्लास पानामैक्स समुद्री जहाज की अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को सुपुर्दगी की है।
इसमें आगे कहा गया कि इस जहाज का निर्माण सबसे बेहतर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत किया गया है, जो कठिनतम पर्यावरण उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने का साथ-साथ ईंधन दक्षता मानकों (ईईडीआई) को भी पूरा करता है। कंपनी ने कहा कि आरडीईएल एकमात्र भारतीय जहाज निर्माता है, जिसने इस मील के पत्थर को हासिल किया है।