Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिलायंस जिओ लेकर आ रहा है DTH, जाने FREE या PAID ? - Sabguru News
Home Business रिलायंस जिओ लेकर आ रहा है DTH, जाने FREE या PAID ?

रिलायंस जिओ लेकर आ रहा है DTH, जाने FREE या PAID ?

0
रिलायंस जिओ लेकर आ रहा है DTH, जाने FREE या PAID ?
Reliance Jio DTH launch date, plans and welcome offer
jio withdraws 3 month complimentary summer surprise offer
jio withdraws 3 month complimentary summer surprise offer

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio 4G) के जरिए टेलिकॉम की दुनिया में ‘धमाल’ मचाने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह तमाम सवालों और अटकलों के बावजूद थमा नहीं है।

कंपनी अब केबल टीवी की दुनिया में कूदने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं। जियोकेयर डॉट नेट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही रिलायंस जियो की डीटीएच सेवा (DTH service) पेश हो सकती है।

यहां बता दें कि इन सूचनाओं की पुष्टि रिलांयस जियो द्वारा आधिकारिक रूप से अभी तक नहीं की गई है। जियो का डीटीएच सेट टॉप बॉक्स (Set Up Box) तैयार बताया जा रहा है और यह संभावना जताई जा रही है कि जियो ब्रॉडबैंड सर्विस और जियो डीटीएस सेवा दोनों एक साथ शुरू की जा सकती है।

जियो केयर डॉट नेट के मुताबिक अन्य कंपनियों द्वारा पेश किया जाने वाला डीटीएच नेटवर्क और जियो डीटीएच में काफी अंतर होगा। कंपनी स्मार्ट सेट अप बॉक्स के साथ जियो बॉडबैंड कनेक्शन देने की योजना बना रही है। जिसके द्वारा हाई इंटरनेट स्पीड देने का दावा किया जा रहा है। इसके जरिए कंपनी इंटरनेट सेट अप बॉक्स के जरिए ऑनलाइन टीवी चैनल्स अपने टीवी पर देखे जाने का दावा कर रही है।

जियो केयर के मुताबिक जियो ब्रॉडबैंड सर्विस पर पहले से काम कर रही है और ऑप्टिकल फाइबर केबल सभी शहरों में बिछाए जा रहे हैं। जियो इन सेवाओं को अप्रेल माह के दौरान ही लॉन्च करने के मूड में है और ऐसे में जियो का डीटीएच मई महीने में यानी अगले महीने पेश किया जा सकता है।

रिलायंस जियो डीटीएच की ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। अब देखना यह है कि रिलायंस जियो की ओर से इस बाबत कब औपचारिक घोषणा की जाती है और जिन सुविधाओं व तारीखों के कयास लगाए जा रहे हैं वही मिलती है या फिर उनमें कमी या इजाफा होता है।