मुंबई। एक रपट के अनुसार रिलायंस जियो की निशुल्क सेवाओं का असर मार्च 2017 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही में दूरसंचार कंपनियों की आय को प्रभावित करेगी और त्रैमासिक आधार पर मोबाइल कारोबार में 6.5-7.5 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने दूरसंचार क्षेत्र की आय पर अपनी नवीनतम रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार चूंकि रिलायंस जियो ने अपने प्राइम सदस्यों के लिए निशुल्क सेवाएं जून तक बढ़ा दी हैं तो मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रेल-जून) के दौरान दूरसंचार कंपनियों के निष्पादन पर भी इसका असर रहेगा।
रपट में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में भारती एव आइडिया की प्रति उपयोक्ता औसत आय (एआरपीयू) चौथी तिमाही में क्रमश 9.2 प्रतिशत व 9.7 प्रतिशत घटने का अनुमान है।
यह भी पढें
Reliance के लिए उम्मीदों की नई खिड़की बनी Jio
दो साल में Reliance Jio को होगा 311 अरब का नुकसान
Good News : Jio ने 15 अप्रेल तक बढाई प्राइम सब्सक्रिप्शन स्कीम
OMG…JIO के बाद अब ये कंपनी दे रही हैं अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4G डाटा, बिलकुल FREE
idea का धमाकेदार ऑफर, jio को भूल जाएंगे आप