रिलायंस जियो के बाद बाकी दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी कई प्रकार के फ्री प्लान लांच कर दिए गए हैं जिसमें कंपनियां रिलायंस जिओ को टक्कर देने की सोच रहे हैं जिसमें से Idea, Airtel ने अपने कई फ्री प्लान निकाले हैं यहां तक कि कुछ समय पहले जब Reliance ने यह घोषणा कर दी कि उनके Reliance के नंबर बंद हो जाएंगे तो एयरटेल ने ऑफिशियली Reliance के पुराने उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया और अभी भी कर रहे हैं क्योंकि अगर सही समय रहते Reliance उपभोक्ताओं ने अपना नंबर किसी दूसरे नेटवर्क में पोस्ट नहीं कराया तो उनके सिंह पूरी तरीके से बंद हो जाएगी इसके अलावा Idea Vodafone और बेसन BSNL ने कई अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किए हैं लेकिन इन सभी के प्लान में पूरा अनलिमिटेड ज्यादा समय के लिए नहीं आ पा रहा है रिलायंस जियो ने भी अब अपने प्लान को धीरे धीरे बदलाव कर दिए हैं हालांकि जो रिलायंस जियो का प्लान का कीमत चलता था वह तो वही है लेकिन रिलायंस जियो की वैधता कम करने लगा है अब देखना यह है कि बाकी सारी टेलीकॉम कंपनियां अपने मार्केट को दोबारा से खड़ा कर पाती है या नहीं|