नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई द्वारा उसकी तीन महीने की रियायती पेशकश पर रोक के बाद रिलायंस जियो ने एक नए प्लान की घोषणा की।
इसके तहत कंपनी अपने प्राइम के सदस्यों को 309 रुपए में 1जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी। यानी उपभोक्ताú को 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा मिलेगा।
इसी तरह 509 रुपए का भुगतान कर जियो प्राइम के ग्राहक अगले 84 दिन तक प्रतिदिन दो जीबी डेटा प्राप्त कर सकेंगे। दोनों की पेशकश में असीमित घरेलू कॉल की सुविधा भी मिलेगी।
जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार इस पेशकश को ‘धन धना धन’ का नाम दिया गया है। यह सिर्फ एक रिचार्ज के लिए होगा और जियो सरप्राइज पेशकश के साथ नहीं मिलेगा।
दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले सप्ताह ही कंपनी को अपनी 303 रुपए के न्यूनतम भुगतान पर असीमित कॉल और डेटा इस्तेमाल की रियायती पेशकश को वापस लेने का निर्देश दिया था।
उसके बाद अब कंपनी यह पेशकश लेकर आई है। ट्राई ने छह अप्रेल को जियो को अपनी रियायती सेवा को वापस लेने का निर्देश देते हुए कहा था कि यह नियामकीय ढांचे के अनुरूप नहीं है।