Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जियो 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगी ‘कैशबैक’ – Sabguru News
Home Business जियो 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगी ‘कैशबैक’

जियो 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगी ‘कैशबैक’

0
जियो 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगी ‘कैशबैक’
Bad news for JIO users, this service will stop in 4 days
Reliance Jio to give ‘surprise cashback’ on recharges before January 15

नई दिल्ली। रिलायंस जियो 399 रुपए या इससे अधिक का रिचार्ज करने पर 3,300 रुपए तक का ‘अप्रत्याशित कैशबैक’ मुहैया कराएगी। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

यह कैशबैक 400 रुपए के माइजियो कैशबैक वाउचर के रूप में, वॉलेट से 300 रुपए के इंस्टैंट कैश वाउचर के रूप में तथा ई-कॉमर्स कंपनियों के 2,600 रुपए के डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलेगा।

इसके अलावा शुक्रवार की रात को कंपनी ने हैप्पी न्यूू इयर 2018 ऑफर के तहत दो नए प्लान लांच किए थे, जिसमें ग्राहकों को अधिक डेटा का लाभ मिलता है।