नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई के 4जी डाउनलोड टेस्ट में लगातार आठवें महीने रिलायंस जियो सबसे आगे रहा है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी स्पीड टेस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने अगस्त में 18.433 एमबीपीएस की औसत स्पीड दर्ज की है।
इसके बाद वोडाफोन ने 8.999 एमबीपीएस, आइडिया सेलुलर ने 8.746 एमबीपीएस और भारती एयरटेल ने 8.550 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की है।