Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
reliance jio will be 10 million by March 2017 subscribers
Home Business मार्च 2017 तक 10 करोड़ हो जाएगी जियो के ग्राहक की संख्या

मार्च 2017 तक 10 करोड़ हो जाएगी जियो के ग्राहक की संख्या

0
मार्च 2017 तक 10 करोड़ हो जाएगी जियो के ग्राहक की संख्या
reliance jio will be 10 million by March 2017 number of subscribers
reliance jio will be 10 million by March 2017 number of subscribers
reliance jio will be 10 million by March 2017 number of subscribers

नई दिल्ली। मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग-4G इंटरनेट डाटा-एसएमएस की सुविधा देने वाली रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग से पहले ही धमाका कर दिया था। रिलायंस इंफोकॉम के मार्च 2017 तक 10 करोड़ ग्राहक हो सकते हैं। फिंच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी का कहना है कि जब रिलायंस अपने ग्राहकों से शुल्क लेने लग जाएगा तो इसके कस्टमर्स की संख्या घटने लगेगी।

हाल में दिए एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में फिंच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि जियो ने फ्री वॉइस और डेटा सर्विस देकर बेहद सटीक रणनीति अपनाई है। मौजूदा समय में उनके 5.2 करोड़ से लेकर 5.5 करोड़ तक ग्राहक हैं और अगले वर्ष मार्च महीने के अंत तक यह संख्या बढ़कर 10 करोड़ हो सकती है।

लेकिन हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि फिलहाल ये सभी सर्विसेज फ्री हैं। जब तक रिलायंस की ये सेवाएं फ्री हैं तब तक भारती एयरटेल, वोडाफोन या अन्य टेलिकॉम ऑपरेटों के ग्राहक भी फ्री में जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि जब जियो एक अप्रैल के बाद से अपनी सेवाओं के लिए शुल्क लेने लगेगी तो कई ग्राहक इसका इस्तेमाल करना बंद कर देंगे। इससे रिलायंस जियो के ग्राहकों में 5 से 10 फीसदी तक की कमी हो सकते है।’

आपको बता दें कि सितंबर महीने में जियो ने अपनी सर्विसेज की शुरुआत की थी और शुरू में 31 दिसंबर तक इसकी वॉइस और डेटा सेवाएं मुफ्त थीं। बाद में इसे 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया है।