जयपुर। जम्मू- कश्मीर में बाढ़ पीडि़तों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को गोविंद देवजी मंदिर पर धन संग्रह किया गया। संघ के स्वयंसेवको ने सुबह से ही मंदिर परिसर में काउंटर लगाकर सहयोग की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना योगदान दिया।…
संघ के जयपुर प्रांत की ओर से भी बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए 13 से 15 सितंबर तक धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर महानगर में शाखाओं के माध्यम से हो रहे धन संग्रह के लिए स्वयंसेवक टोलियां बनाकर समाज के बीच जा रहे हैं और आपदा पीडि़तों के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हुई तबाही और बेघर हुए लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता दिन रात जुटे हुए हैं। संघ की ओर से पीडि़तो के लिए भोजन, पानी, आवास की व्यवस्था की जा रही है। वहीं बड़ी संख्या में राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं।