Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारी बारिश का दौर रुका तो राहत और निरीक्षण शुरू – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad भारी बारिश का दौर रुका तो राहत और निरीक्षण शुरू

भारी बारिश का दौर रुका तो राहत और निरीक्षण शुरू

0
भारी बारिश का दौर रुका तो राहत और निरीक्षण शुरू
adm jawahar coudhry inspecting tunnel in sirohi
adm jawahar coudhry inspecting tunnel in sirohi

सिरोही। जिले में शानिवार से हो रही भारी बारिश का दौर बुधवार रात से ही थमा हुआ है। ऐसे मे प्रशासन ने राहत महसूस की और गुरुवार को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने और राहत कार्यों में तेजी लाने का काम किया।

जिला कलेक्टर संदेश नायक व पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने पश्चिम बनास बांध का निरीक्षण किया। कलेक्टर सन्देश नायक व एसपी ओमप्रकाश। कई दिनों से हो रही बारिश से पश्चिम बनास बाँध ओवरफ्लो है। सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर कलेक्टर ने कहा की अफवाह फैलाने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने जिले में आबूरोड, रेवदर और सिरोही तहसील क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को निरीक्षण किया। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चौधरी ने गुरुवार शाम को सिरोही के आसपास के इलाकों में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। सिरोही शहर और निकटवर्ती क्षेत्रों के जलभराव वाले क्षेत्रों को देखा।

बारिश से सडकों, बिजली खम्भों, पेयजल सप्लाई समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं को यथावत करने पर जोर दिया गया। उन्होंने फोरलेन के बाहरी घाटा सेक्शन पर सुरंग के पास भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर दो तरफा यातायात में आ रही समस्या की जानकारी लेते हुए शिवगंज की ओर वाली सुरंग वाली सुरंग की सफाई करवाकर इसमें भी यातायात शुरू करवाया। इससे गुरुवार को सिरोही शहर के बाहरी घाटे से यातायात निकालने से सिरोही शहर में लग रहे जाम से लोगों वाहनचालको को राहत मिली।