Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइकल जैक्सन के ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ का Remix तैयार – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood माइकल जैक्सन के ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ का Remix तैयार

माइकल जैक्सन के ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ का Remix तैयार

0
माइकल जैक्सन के ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ का Remix तैयार
माइकल जैक्सन के 'ब्लड ऑन द डांस फ्लोर' का Remix तैयार
 Remix of Michael Jackson's 'Blood on the Dance Floor'
Remix of Michael Jackson’s ‘Blood on the Dance Floor’

दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के क्लासिक म्यूजिक वीडियो ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ का रीमिक्स तैयार किया गया है। ‘रोलिंगस्टोन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजिक वीडियो के नए संस्करण में दिवंगत गायक के 1997 में रिलीज ऑरिजिनल वीडियो की भी झलक देखने को मिलेगी।

जैक्सन एस्टेट के प्रतिनिधि ने बताया कि जैक्सन के जन्मदिन के वार्षिक उत्सव के दौरान ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ की प्रस्तुति के बाद संगीत वीडियो का नया संस्करण बनाया गया है।

‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर’ जैक्सन की 1997 की रीमिक्स अल्बम ‘ब्लड ऑन द डांस फ्लोर : एचआईएस्टोरी इन द मिस्क’ का गीत है।