आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
किडनी और मूत्राशय की पथरी का दर्द वाकई जानलेवा और असहनीय होता है। इसकी पीडा और जलन असहज कर देती है।
कम पोटाशियम के सेवन से भी होता है उच्च रक्तचाप
लोग इसके लिए संभवतः कई इलाज बताते हैं,(VIDEO: FLIPKART के मालिक चलाते थे स्कूटर) लेकिन इसका इलाज भी आपके किचन में ही है। और वो है करेला। इस इलाज से पथरी गलकर मूत्रमार्ग से बाहर आ जाएगी और जानलेवा दर्द से काफी हद तक राहत मिलेगी।
पथरी के रोगियों को दो करेले का रस पीने और करेले की सब्जी खाने से आराम मिलता है,(VIDEO: DSLR का सबसे सस्ता मार्केट आधी से भी कम रेट में कैमरे) इससे पथरी गलकर बाहर निकल जाती है । 20 ग्राम करेले के रस में शहद मिलाकर पीने से पथरी गल कर पेशाब के रास्ते निकल जाती है।
मुंह के जीवाणु बताएंगे लीवर की बीमारी का हाल
इसके पत्तों के 50 मिलीलीटर रस में थोड़ी-सी हींग मिलाकर पीने से पेशाब खुलकर आता है । (VIDEO: इस खूबसूरत हीरोइन को करना पड़ा शर्म का सामना) पथरी होने पर करेले का रस नियमित सेवन करना चाहिए इससे पथरी गलकर निकल जाती है।
दिलचस्प शोध : काम का बढ़ता बोझ बढ़ाता है वजन
पथरी गुर्दे की हो या मूत्राशय की, इसे तोड़कर बाहर निकालने की क्षमता करेला रखता है ।(VIDEO: विराट कोहली को नहीं बनाया जायेगा कप्तान) करेले का रस दिन में दो बार और दोनों समय भोजन में करेले की सब्जी खानी चाहिए।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE