Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेनो ने लॉन्‍च की ऑटोमैटिक Kwid, कीमत 4.25 लाख रुपए – Sabguru News
Home Business Auto Mobile रेनो ने लॉन्‍च की ऑटोमैटिक Kwid, कीमत 4.25 लाख रुपए

रेनो ने लॉन्‍च की ऑटोमैटिक Kwid, कीमत 4.25 लाख रुपए

0
रेनो ने लॉन्‍च की ऑटोमैटिक Kwid, कीमत 4.25 लाख रुपए
Renault launches automatic Kwid
Renault launches automatic Kwid
Renault launches automatic Kwid

नई दिल्‍ली। पिछले साल लॉन्चिंग के बाद से भारतीय बाजार में धमाल मचा चुकी Renault Kwid अब नए अंदाज में सामने आई है। रेनो ने क्विड के ऑटोमैटिक अवतार को लॉन्च कर दिया है। Kwid एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपए है।

रेनो ने Kwid के एएमटी वेरिएंट को सिर्फ 1.0 लीटर इंजन वाले आरएक्सटी (ओ) के साथ पेश किया है। Renault Kwid एएमटी अपने पुराने स्टैंडर्ड मैनुअल मॉडल से करीब 30,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

ऑटोमैटिक Kwid का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मारुति सुज़ुकी की ऑल्टो के10 एजीएस (ऑटो गियरशिफ्ट) से होगी। ऑल्टो के10 एजीएस  की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.05 लाख रुपए है।