नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मीडिया में आई उन खबरों को आज ‘बेबुनियाद और गलत’ बताया, जिनमें कहा गया था कि रविवार को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में डाले गए वोट एवं पंजीकृत वोटों में मेल नहीं है।
चुनाव आयोग ने यहां जारी किए गए एक बयान में उन खबरों की तरफ इशारा किया, जिनमें कहा गया कि एक दल को दिए गए वोट दूसरे दल को जा रहे थे।
आयोग ने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हवाले से कहा कि तैनात किए गए 231 में से सिर्फ दो ईवीएम को मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण बदलना पड़ा था।
इसमें कहा गया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साथ ही सूचित किया कि कहीं से भी वोटिंग में मेल ना होने की शिकायत नहीं मिली। मीडिया के एक धड़े में आयी खबरें बेबुनियाद एवं गलत पाई गई।
आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल दावा किया था कि दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनाव कराने के लिए राजस्थान से गड़बड़ ईवीएम लाए जा रहे हैं।