सबगुरु न्यूज-सिरोही। बारिश हल्की पडने परे प्रशासन ने गुरुवार को जिले के हर गांव से संपर्क साध लिया है। रोहुआ और धवली गांव में एनडीआरएफ ने गुरुवार को संपर्क साध लिया। वहां पर खाद्य सामग्री और मेडीकल व्यवस्था उपलब्ध करवा दी है।
एनडीआरएफ ने रोहुआ से 45 लोगों को गुरुवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही जिले में बचाव कार्य पूर्ण हो गया है। जिले में रेवदर, आबूरोड और सिरोही तहसील के 24 गांवों को राहत और वितरण व्यवस्था के लिए प्राथमिकता पर रखते हुए रेड मार्क् किया गया है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि बुधवार रात को बारिश कम होने के कारण जिले में कुछ राहत मिली है। इसके कारण जिले में कई नदियों में जलस्तर भी उतरा है। इस कारण सभी गांवों से संपर्क भी साध लिया गया है। रोहुआ गांव में 45 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
वहीं खाने के लिए उन्हें चावल और तेल वितरित कर दिया गया है। इधर, रेवदर, आबूरोड और सिरोही के पानी भराव और पानी के प्रवाह से कटे क्षेत्रों में खाना, पानी, बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इधर, गुरुवार रात को बाढ की स्थिति गंभीर होने की स्थिति के लिए तैयारी किए गए विशेष खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट आदर्श चेरीटेबल फाउण्डेशन ने एडीएम जवाहर चौधरी के सुपुर्द किए, जिसे रेवदर रवाना किया गया।
आबूरोड, रेवदर, और सिरोही के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में भी फाउंडेशन के साथ पावापुरी, जावाल के घांची समाज समेत अन्य भामशाहों भोजन पैकेट आदि वितरित किए। कालन्द्री पीएचसी में अतिरिक्त चिकित्सक की व्यवस्था की गई है ताकि इसके चारों तरफ के लोग को पानी उतरने के बाद फैलने वाली संभावित बीमारियों का उपचार जल्दी मिल सके।