![इतनी बडी चूक! आरबीआई ने छाप दिए 30 हजार करोड के गलत नोट इतनी बडी चूक! आरबीआई ने छाप दिए 30 हजार करोड के गलत नोट](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/rb.jpg)
![reserve bank of india printed 30 crore notes of Rs 1000 wrongly](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/our.jpg)
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक आॅफ इडिया ने खुद ही 30 हजार करोड रुपए कीमत के गलत नोट छाप दिए। ये प्रिंटिंग मिस्टेक एक हजार के नोटों में हुई है। नोट जब छप चुके थे तो पता चला कि इनमें सिक्युरिटी थ्रेड तो है ही नहीं। मुश्किल तब बढ गई जब पता चला की 30 करोड में से 10 करोड रुपए जारी होकर बैंक से बाहर जा चुके थे।
इस चूक का पता चलने पर आरबीआई और फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इन नोटों को जलाने का फैसला किया है। इसके अलावा जो नोट जारी हो चुके हैं उन्हें बैंक ने नोट एक्सचेज काउंटर के जरिए संकलित करने का कदम उठाया है। जिन लोगों के पास गलत नोट आ गए हैं वे बैंक में इन्हें जमा करवाकर सही नोट ले सकेंगे।
![reserve bank of india printed 30 crore notes of Rs 1000 wrongly](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/rb.jpg)
आरबीआई का कहना है कि एक जार रुपए के 5AG और 3AP सीरीज के नोट सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के बगैर मुद्रित हो गए हैं। इनका करेंसी पेपर पहले होशंगाबाद में सेक्यूरिटी प्रिंटिंग और मीटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से निकला। उसके बाद नासिक में आरबीआई प्रेस में पहुंचा। इसके बाद ही गलती हुई है। आरबीआई अब इन नोटों को वापस जमा करा रहा है। रिजर्व बैंक के पास अब तक सिर्फ 6 करोड़ नोट ही जमा हो चुके हैं।
कैसे पहचाने आपके पास गलत नोट तो नहीं
कहीं आपके पास भी तो एक हजार रुपए का गलत नोट नहीं आ गया है इसकी पहचान के लिए देखें कि क्या वह नोट 5AG या 3AP सीरीज का है। आसानी से नोट न पहचान पा रहे हों तो नोट को लाइट के सामने ले जाए और देखें। नोट पर लिखी डिजिट के नीचे L लिखा हुआ नजर आएगा। इसी तरह नोट के सामन की लाइन में सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड नहीं दिखे तो समझ लिजिए गलत नोट है। इसे आप बैंक ले जाकर जमा करा सकते हैं तथा बदले में सही नोट प्राप्त कर सकते हैं।