मुंबई। एक्सिस बैंक में बड़े पैमाने पर नोट बदलने में गड़बड़ी पाए जाने की खबरों के चलते कयास लगाया जा रहा था कि सरकार एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर देगी। लेकिन सरकार के पास एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
रिजर्व बैंक ने भी इस बारे में आ रही अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है। हालांकि सरकार ने माना है कि एक्सिस बैंक के दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि किसी भी बैंक का लाइसेंस बेहद गंभीर मामलों में रद्द किया जाता है। लेकिन, एक्सिस बैंक समेत उन सभी बैंकों में जहां गड़बडिय़ां पाई गई हैं जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं।
दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताना चाहेंगे कि हाल में एक्सिस बैंक में बड़े पैमाने पर नोट बदलने में गड़बड़ी पाए जाने के बाद लाइसेंस रद्द करने की अटकलें जोर पकड़ रही थीं।
सूत्रों का कहना है कि सरकार जांच पर नजर बनाए हुए है। साथ ही एहतियात के तौर पर भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।