Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
retail inflation cpi at 3.63 in november
Home Business खुदरा महंगाई दर हुई और कम, नवंबर में घटकर 3.63 फीसदी

खुदरा महंगाई दर हुई और कम, नवंबर में घटकर 3.63 फीसदी

0
खुदरा महंगाई दर हुई और कम, नवंबर में घटकर 3.63 फीसदी
retail inflation cpi at 3.63 in november
retail inflation cpi at 3.63 in november
retail inflation cpi at 3.63 in november

नई दिल्ली। आईआईपी ग्रोथ ने भले ही निराश किया हो, लेकिन रिटेल महंगाई को लेकर राहत की खबर है। खुदरा महंगाई दर में और गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में सीपीआई यानि रिटेल महंगाई दर घटकर 3.63 फीसदी रही है, जो रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 4.2 फीसदी रही थी।

खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भारी गिरावट आई है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में खाद्य महंगाई दर 3.32 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर -5.74 फीसदी के मुकाबले -10.29 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में फ्यूल, लाइट की महंगाई दर 2.81 फीसदी से मामूली घटकर 2.80 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर नवंबर में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 5.24 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में अनाजों की महंगाई दर 4.4 फीसदी से बढ़कर 4.86 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में दुग्ध उत्पादों की महंगाई दर 4.42 फीसदी से बढ़कर 4.57 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में दालों की महंगाई दर 4.11 फीसदी से घटकर 0.23 फीसदी रही है।