Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों से बढ़ी खुदरा महंगाई दर - Sabguru News
Home Business खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों से बढ़ी खुदरा महंगाई दर

खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों से बढ़ी खुदरा महंगाई दर

0
खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों से बढ़ी खुदरा महंगाई दर

नई दिल्ली। देश की वार्षिक खुदरा महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 2.36 प्रतिशत हो गया। यह वृद्धि खाद्य पदार्थो एवं ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 2.36 फीसदी हो गई, जो जून में 1.46 फीसदी थी।

लेकिन वर्ष दर वर्ष आधार पर जुलाई में देश की खुदरा महंगाई दर पिछले वर्ष समान महीने में दर्ज खुदरा महंगाई दर 6.07 प्रतिशत से काफी कम रही।

आंकड़े के अनुसार जुलाई में खुदरा महंगाई दर में वृद्धि अनाजों, दुग्ध उत्पादों, मांस व मछली की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई है।

अनुक्रमिक आधार पर उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) की वृद्धि दर समीक्षाधीन महीने में जून 2017 के मुकाबले 3.21 प्रतिशत रही।

वर्ष दर वर्ष आधार पर आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में अनाज की कीमतें 3.97 प्रतिशत रहीं और मांस व मछली की कीमतों में 3.19 प्रतिशत वृद्धि हुई।

समीक्षाधीन महीने में खाद्य पदार्थो एवं पेय पदार्थो की कीमतों में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले मामूली 0.43 प्रतिशत वृद्धि हुई।

गैर खाद्य श्रेणियों में ईंधन एवं प्रकाश खंड की महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 4.86 प्रतिशत हो गई। ग्रामीण उपभोक्त मूल्य सूचकांक 2.41 के उच्च स्तर पर रहा, जबकि शहरी इलाकों में यह 2.17 प्रतिशत पर रहा।