नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत अर्धसैनिक बलों के साथ काम करने वाले चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने को मंजूरी दे दी।
गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि अर्धसैनिक बलों में सामान्य कार्य और विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 65 कर दी गई है।
बयान में कहा गया कि इससे विशेषज्ञ व जनरल ड्यूटी वाले चिकित्सा कैडर के अधिकारियों को साथ में बनाए रखने व मरीजों की बेहतर देखभाल, मेडिकल कॉलेज में समुचित अकादमिक गतिविधियों व स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
अर्धसैनिक बलों में असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल हैं।