सिरोही । रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट सिरोही ओम प्रकाश विश्नोई ने नगर परिषद चुनाव के संदर्भ में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजनैतिक दलों को आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों से अवगत कराया। बैठक में सुरेश सगरवंशी (भाजपा) , जितेन्द्र कुमार सिंधी (इनका) तथा शंकर लाल (बसपा) से मौजूद थे।…
महाविद्यालय के 8 छात्र -छात्रा स्वीप एम्बेसडर नियुक्त
सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में नगर पालिका चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु महाविद्यालय स्तर के 8 छात्र -छात्राओं को स्वीप एम्बेसडर नियुक्त् कर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये नियुत किया गया है। अन्य नगर निकाय क्षेत्रों में भी स्वीप कार्यक्रम हेतु कैम्पस एम्बेसडर नियुत किये जा रहे हैं। बी. एल. ओ. को भी इसका दायित्व दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी वी. सरवन कुमार ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिये ली गई वीडियोकॉन्फ्रेसिंग में बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग के निर्देशानुसार सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक मतदाता सूची में नये नाम जोडऩे आदि के लिए 1757 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनका एक सप्ताह में निस्तारण कर दिया जायेगा।
राणावत प्रेक्षक व्यवस्था प्रभारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरपालिका चुनाव के लिये स्थापित प्रेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ का प्रभारी बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एस.एल. राणावत को नियुत किया है।
नगर पालिका चुनाव नियंत्रण कक्ष
आगामी 22 नवम्बर को सिरोही, पिंडवाड़ा, शिवगंज एवं मा. आबू के नगर निकायों में होने वाले चुनाव से संबंधित सूचनाओ के आदान-प्रदान एवं सुचारू संचालन के लिये जिला स्तर पर तथा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नियंत्रण संचालित हैं।
जिला स्तर पर कलेट्रेट कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं. 02972-225327 है। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी सिरोही कार्यालय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 02972-222220,शिवगंज के02976 -270717, पिंडवाड़ा 02974 -280300 तथा मा. आबू 02974 -238489 पर नियंत्रण कक्ष संचालित हैं। इसके अतिित उक्त नगर परिषद एवं पालिका कार्यालयों एवं सहायक निटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में भी चुनाव हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं।