Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बाड़मेर, जालोर में भारी वर्षा से बिगड़े हालात, स्कूलों में छुट्टियां - Sabguru News
Home India City News बाड़मेर, जालोर में भारी वर्षा से बिगड़े हालात, स्कूलों में छुट्टियां

बाड़मेर, जालोर में भारी वर्षा से बिगड़े हालात, स्कूलों में छुट्टियां

0
बाड़मेर, जालोर में भारी वर्षा से बिगड़े हालात, स्कूलों में छुट्टियां
reward schools holidays after heavy rain lash in Barmer, Jalore
reward schools holidays after heavy rain lash in Barmer, Jalore
reward schools holidays after heavy rain lash in Barmer, Jalore

जोधपुर। पश्चिम राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से गांवों और शहरों के जलाशय, सडकें और खेतो में पानी भरने लग गया है।

जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में निरंतर हो रही बारिश के कारण बाढ के हालात होने पर मदद के लिये सेना को बुलाने के समाचार है।

बाड़मेर और जालोर में निरंतर हो रही बारिश के कारण जिला प्रशासन ने एतिहायत के तौर पर सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में छुट्टिया कर दी गई है। पटरियों पर पानी भर जाने से रेल यातायात और सडक़ों पर पानी भरने से सडक़ यातायात प्रभावित हो रही है।


जोधपुर संभाग के सभी जिलों में बारिश हो रही है बाड़मेर जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। तेज बारिश वाले इलाकों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आगामी आदेश से स्कूलों में छुट्टिया घोषित कर दी गई है। उपखंड अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है।

जालोर कलेक्टर ने भी आगामी आदेश तक स्कूलोमें छुट्टियों की घोषणा की है। जालोर के नोहड इलाके में बाढ जैसे हालात बन गये है। भारी बरसात के कारण जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय से जुड़े गांवों में हालात विकट होने के कारण जन हानि बचाने के लिये सेना को भी मदद के लिये बुलाया गया है।

कई गांवों में तीन से पांच फुट तक पानी भर गया है। ग्रामीण सरकारी सहायता का इंतजार कर रहे है लेकिन जिला प्रशासन के पास नागरिकों को बचाने के लिये बचाव और राहत के पुख्ता इंतजाम और विशेष कर नाविक और नावेें नहीं होने के कारण सहायता करने में परेशानिया आ रही है। जिला कलेक्टर ने मदद के लिये सेना को बुलाया है।


रेल पटरिया बही- रानीवाडा में भारी बारिश के कारण मालवाड़ा रतनपुर तथा मालवाडा केरी के बीच रेल पटरिया पानी के बहाव में बह गई। इससे इस रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जोधपुरगांधीधाम पैसेजर को रानीवाड़ा में ही रोक दिया गया। दादर. बीकानेर एक्सप्रेस को आबूरोड़ए पालीए लूणी होकर रवाना किया गया है। भीनमाल,जालोर,मांदरा के यात्रियों को लापनपुर स्टेशन पर ही उतार दिया गया।


बांध में रिसाव


तेज बारिश के चलते मारवाड़ जंक्शन के फुलाद बांध में रिसाव शुरू हो गया है। क्षेत्रवासियों ने रेत के कट्टे डाल कर रिसाव रोकने के प्रयास शुरू किये है। नायब तहसीलदार लालाराम मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति पर निगाह बनाये हुए है। बांध के रिसाव के चलते जिला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।