पुष्कर(अजमेर)। विश्वविख्यात पुष्कर स्थित जोगणिया धाम की ओर से शनिवार को जलझूलनी ग्यारस के अवसर पर देव प्रतिमाओं की रेवाडी निकाली गई।
आईडीएसएमटी कॉलोनी स्थित जोगणिया धाम पुष्कर से गाजे बाजे के साथ सातु बहना बिजासन मां तथा कलयुग के अवतार बाबा रामदेव की चल प्रतिमाएं पुष्कर नगर में भ्रमण करतीं हुईं जयपुर घाट पहुंची।
घाट पर विधिविधान के साथ प्रतिमाओं का पंचामृत व पुष्कर सरोवर के पवित्र जल से किया गया। इस मौके पर सवा लाख बत्तियों से पंडित सुनील मिश्र ने महा आरती कराई।
रेवाडी कार्यक्रम के दौरान जयपुर घाट पर ज्योतिषाचार्य भंवरलाल का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। श्रद्धालुओं ने चरणवंदन कर पूजा की। जयपुर घाट से रेवाडी पुन: जोगणिया धाम पहुंची। जोगणिया धाम पर इन्द्र सिंह चौहान ने प्रतिमाओं की आरती की। सभी भक्तजन को चरणामृत एवं प्रसाद वितरण किया।