Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Richa Chadha excited to join stand up comedians on stage
Home Entertainment Bollywood कॉमेडी करने के लिए उत्साहित है ऋचा चड्ढा

कॉमेडी करने के लिए उत्साहित है ऋचा चड्ढा

0
कॉमेडी करने के लिए उत्साहित है ऋचा चड्ढा
Richa Chadha excited to join stand up comedians on stage
Richa Chadha excited to join stand up comedians on stage
Richa Chadha excited to join stand up comedians on stage

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर ऋचा चड्ढा अब कॉमेडी करती नजर आएगीं। ऋचा स्टैंडअप कॉमेडियनों के साथ कॉमेडी करने को उत्साहित हैं।

ऋचा ने कहा कि मुझे लगता है, लोगों को हंसाना बड़ा मुश्किल काम है लेकिन ऐसा करके आप दर्शकों के दिल को जीत सकते हैं।

स्टैंडअप कॉमेडी ने हमेशा से मुझमें कौतूहल पैदा की है, क्योंकि इसके लिए ज्यादा रिहर्सल की जरूरत नहीं होती।

जो लोग स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं, वे दर्शकों की नब्ज पकड़ लेते हैं और उसी हिसाब से जोक या लाइन बनाते हैं।

ऋचा ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा करना एक सराहनीय कार्य है। मैंने स्टैंडअप कॉमेडी में अतिथि के रूप में शामिल होने के विचार के लिए हां कर दी।