मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की फ्रेंचाइज मुंबई इंडियन टीम के कोच के बतौर अपने क्रिकेट कॅरियर के दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है।
आईपीएल के आठवें सत्र के लिए मुंबई इंडियन के कोच बने पोंटिंग यहां के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार की शाम को पहुंच कर टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने को लेकर उत्सुक दिखे।
पोंटिंग ने उनमुक्त चंद, पार्थिव पटेल और अन्य खिलाड़ियों को टिप्स दिए तथा उन्हें पुल और हुक शॉट खेलने की तकनीक से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने अंडर आर्म गेंदबाजी का अभ्यास भी कराया।
अभ्यास सत्र के दौरान 40 वर्षीय पोंटिंग में बिल्कुल युवा खिलाड़ियों जैसा जोश दिखा और वह मैदान के चारों तरफ खिलाड़यिों के साथ फूर्तीले ढंग से दौड़ते भागते नजर आए।
वह शाम ढलने के बाद भी स्टेडियम में ही देर तक युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत और अभ्यास करते रहे और सबसे अंतिम में ड्रेङ्क्षसग रूम के लिए रवाना हुए।