Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिहाना ले रहीं हसन जमील संग 'तनाव मुक्त रोमांस' का लुत्फ - Sabguru News
Home Breaking रिहाना ले रहीं हसन जमील संग ‘तनाव मुक्त रोमांस’ का लुत्फ

रिहाना ले रहीं हसन जमील संग ‘तनाव मुक्त रोमांस’ का लुत्फ

0
रिहाना ले रहीं हसन जमील संग ‘तनाव मुक्त रोमांस’ का लुत्फ
Rihanna loving her 'stress-free romance' with Saudi billionaire beau Hassan Jameel
Rihanna loving her 'stress-free romance' with Saudi billionaire beau Hassan Jameel
Rihanna loving her ‘stress-free romance’ with Saudi billionaire beau Hassan Jameel

लॉस एंजेलिस। पॉप गायिका रिहाना का सऊदी अरबपति प्रेमी हसन जमील के साथ संबंध गायक रैपर क्रिस ब्राउन के साथ रोमांस से पूरी तरह अलग है।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ से एक सूत्र ने कहा कि हसन काफी निजी हैं, खासतौर पर जब उनके प्रेम संबंध की बात आती है, वह हर तरह की चीजें अखबारों में छपवाकर और सार्वजनिक नाटक से परिवार को शर्मिदा करना नहीं चाहते।

‘वर्क’ हिचमेकर ने भी हसन को सराहते हुए कहा कि जमील स्पॉटलाइट नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि रिहाना को स्पॉटलाइट से चीजें दूर रखना अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा कि क्रिस से दूर जाने के बाद रिहाना दूसरा पब्लिक रोमांस नहीं चाहती थीं और उन्हें यह बात पसंद आई कि हसन को स्पॉटलाइट, प्रसिद्धि और आपसी प्रतिस्पर्धा नहीं चाहिए।