सिडनी। भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई पहलवान विनोद कुमार डोपिंग परीक्षण में पॉजीटिव पाए गये हैं। जिसके कारण वह अब रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
विनोद को चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है लेकिन वह इस फैसले के खिलाफ 30 दिनों के अंदर खेल पंचाट के समक्ष अपील कर सकते हैं।
आस्ट्रेलिया ओलंपिक समिति (एओसी) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अप्रैल में अल्जीरिया में हुए ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्पर्धा के बाद विनोद को डोपिंग का दोषी पाया गया है।
एओसी ने कहा डोपिंग परीक्षण में विनोद के ‘ए’ और ‘बी’ दोनों ही नमूने पॉजीटिव पाए गए थे जिसके बाद हमने रेसलिंग आस्ट्रेलिया से उन्हें रियो जाने वाले दल से बाहर कर देने संबंधी निर्देश दिया।
विनोद के कोच कोस्त्या एर्माकोविच ने कहा कि वह इस फैसले से बहुत निराश हैं तथा फैसले को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा विनोद अभी जर्मनी में ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं तथा इस निर्णय से बहुत ही ज्यादा निराश हैं। विनोद को पूरा भरोसा है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की। हम इस निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे।
वह रियो के लिए क्वालिफाई करने वाले आस्ट्रेलिया के दो ग्रीको-रोमन पहलवानों में से एक हैं। आस्ट्रेलिया के दो अन्य फ्रीस्टाइल पहलवानों ने भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।