Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rio Olympic 2016 : French gymnast breaks a leg competing in vault
Home Headlines क्वालिफाइंग के दौरान फ्रांसीसी जिमनास्ट के पैर की टूटी हड्डी

क्वालिफाइंग के दौरान फ्रांसीसी जिमनास्ट के पैर की टूटी हड्डी

0
क्वालिफाइंग के दौरान फ्रांसीसी जिमनास्ट के पैर की टूटी हड्डी
rio Olympic 2016 : French gymnast breaks a leg competing in vault
rio Olympic 2016 : French gymnast breaks a leg competing in vault
rio Olympic 2016 : French gymnast breaks a leg competing in vault

रियो डी जेनेरियो। क्वालिफाइंग के दौरान फ्रांस के जिमनास्ट सामिर एत सेड के पैर की हड्डी टूट गई। क्वालिफाइंग के दौरान जंप करने के बाद जमीन पर आते समय सामिर का दायां पैर गलत एंगल से जमीन पर पड़ा और उनके पैर की हड्डी टूट गई।

उन्होंने वॉल्ट के ऊपर से छलांग लगाते हुए पहले दो बैक फ्लिप पूरे किए लेकिन उसे ठीक से फिनिश नहीं कर सके। उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया और वह निराशाजनक रूप से रियो ओलंपिक से बाहर हो गए।

अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक्स महासंघ ने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा कि सभी जिमनास्टकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल किया जाता है और समय-समय पर कई नियम भी आसान किए गए हैं, लेकिन फिर भी ऐसे हादसे दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 26 वर्षीय सामिर की चोट के बाद सर्जरी की गई और फिलहाल वह इस समय ठीक हैं।

वहीं सामिर ने कहा कि चोट के कारण रियो से विदाई लेना निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इससे बेहद निराश हूं लेकिन मैं सभी प्रशंसकों का अपार समर्थन देने के लिए आभारी हूं। मैं इस समय जरूर मुश्किल में हूं लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि चार वर्ष बाद टोक्यो ओलंपिक में मैं वापसी कर सकूंगा। मैं एक बार फिर अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा हो सकूंगा।