Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओलंपिक : मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में – Sabguru News
Home Breaking ओलंपिक : मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में

ओलंपिक : मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में

0
ओलंपिक : मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में
Rio Olympics 2016 : Boxer Vikas Krishan advances to pre-quarters
Rio Olympics 2016
Rio Olympics 2016 : Boxer Vikas Krishan advances to pre-quarters

रियो डी जेनेरियो। ओलम्पिक खेलों के पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडिलवेट मुक्केबाजी स्पर्धा के पहले मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन अमरीकी मुक्केबाज एल्बर्ट शोन चार्ल्स कोनवेल को मात दी। विकास ने प्रीलिमिनरी बाउट 77 में कोनवेल को 29-28, 29-28, 29-28 से हराया।

पहले राउंड में विकास को तीनों निर्णायकों ने 10-10 अंक दिए, जबकि कोनवेल को 9-9 अंक मिले। दूसरे राउंड के लिए विकास को पहले निर्णायक ने नौ अंक दिए जबकि शेष निर्णायकों ने 10-10 अंक दिए। दूसरी ओर कोनवेल को सिर्फ एक निर्णायक ने 10 अंक दिए।

दो राउंड में पिछड़ने के बाद कोनवेल ने तीसरे राउंड में बेहतरीन वापसी की और विकास पर मुक्कों की झड़ी लगा दी, जिसमें कुछ प्रहार सीधे विकास के चेहरे पर लगे। लेकिन विकास ने सिर्फ अंधाधुंध प्रहार करने की जगह अहम प्वाइंट हासिल करना ही उचित समझा।

विकास को इसका फायदा भी मिला, हालांकि इस बार उन्हें सिर्फ एक निर्णायक ने पूरे अंक दिए। वहीं कोनवेल दो निर्णायकों से पूरे अंक हासिल करने में कामयाब रहे। विकास को लेकिन शुरुआती बढ़त का फायदा मिला और वह यह मुकाबला अंकों के आधार पर जीतने में कामयाब हो गए।