Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओलंपिक : स्वर्ण जीतने के साथ ही कोलंबियाई भारोत्तोलक आस्कर फिगुएरोआ ने लिया संन्यास – Sabguru News
Home Headlines ओलंपिक : स्वर्ण जीतने के साथ ही कोलंबियाई भारोत्तोलक आस्कर फिगुएरोआ ने लिया संन्यास

ओलंपिक : स्वर्ण जीतने के साथ ही कोलंबियाई भारोत्तोलक आस्कर फिगुएरोआ ने लिया संन्यास

0
ओलंपिक : स्वर्ण जीतने के साथ ही कोलंबियाई भारोत्तोलक आस्कर फिगुएरोआ ने लिया संन्यास
rio Olympics 2016 : Colombian weightlifter Oscar Figueroa wins gold, retires
rio Olympics 2016
rio Olympics 2016 : Colombian weightlifter Oscar Figueroa wins gold, retires

रियो डी जेनेरियो। कोलंबिया के आस्कर फिगुएरोआ ने ओलंपिक भारोत्तोलन के 62 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही संन्यास ले लिया।

हाल ही में 16 महीने जेल की सजा काटने के बाद ओलंपिक में उतरे 33 वर्षीय आस्कर ने इंडोनेशिया के एको यूली इरावान को कड़ी टक्कर दी। मुकाबले के दौरान कोलंबिया के समर्थकों ने आस्कर की जमकर हौसला अफजाई की।

वहीं खिताब के दावेदार माने जा रहे चीन के चेन लीजुन के पैर में खिंचाव आने के कारण नाम वापिस लेने पर भी कोलंबियाई समर्थकों ने खुशी का इजहार किया।

आस्कर ने स्नैच में 142 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 176 किग्रा सहित कुल 318 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने इरावान को छह किलो भार से हराया जिन्हें रजत मिला। कजाखिस्तान के फर्कहाद खार्की तथा जापान के योइची इतोकाजू ने कांस्य जीता।

आस्कर ने स्वर्ण जीतते ही घुटनों पर बैठकर आंसू बहाये और कुछ समय चुप रहने के बाद अपने जूते उतारकर मंच पर रख दिये और संकेत दिया कि वह अब रिटायर हो रहे हैं।

इस दौरान वह लगातार रोते रहे। उन्होंने पत्रकारों से कहा मैंने जब शुरूआत की थी उसके बाद से 22 वर्ष हो चुके हैं और अब मैंने अपने जूते उतार दिए हैं।