रियो डी जनेरियो। देश की नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु की ने ओलंपिक सेमीफाइनल में छठी रैंकिंग वाली जापान की नोजोमी ओकुहारा 21-19,21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
साथ ही सिंधु ने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया। सिंधु ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में ओकुहारा को सिधे सेटों में मात दी।
रियो ओलिंपिक में बैडमिंटन के महिला वर्ग में पीवी सिंधु ने जहां क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर दो वांग यिहान को 22-20, 21-19 से हराया था।
वहीं प्री-क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइपेइ की यिंग जू ताइ को सीधे गेम में हरा दिया। उन्होंने सीधे सेटों 21-13, 21-15 में यिंग को हराकर मैच जीता।