रियो डी जनेरियो। रियो ओलंपिक के चक्का फेंक स्पर्धा से भारत की एथलीट सीमा पूनिया बाहर हो गई हैं। सीमा सोमवार (भारतीय समयानुसार मंगलवार) को इस स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
क्वालीफाईंग के ग्रुप-बी में सीमा ने नौवां और कुल 20वां स्थान हासिल किया। सीमा ने 57,58 मीटर की दूरी नापी जबकि क्वालीफाई करने के लिए 62 मीटर चक्का फेकना जरूरी था। सीमा अगर दोनों ग्रुपों से बने वरीयता क्रम में 12वें स्थान पर भी आती तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती थीं।
ओलंपिक मुक्केबाजी : विकास कृष्णन ओलंपिक से बाहर
ओलंपिक मुक्केबाजी में भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। मिडिलवेट 75 किग्रा वर्ग में भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी बेकटीमीर मलिकुझिव से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए। मलिकुझिव ने विकास को 3-0 की अपराजेय बढ़त से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले राउंड में विकास ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वे इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाये।दूसरे राउंड में मेलिकुझिव का दबदबा रहा और 10-8 स्कोर के साथ उन्होंने यह राउंड जीत लिया।
तीसरे राउंड में विकास ने हालांकि कुछ पंच जरूर मारे, लेकिन वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। भिवानी के मुक्केबाज विकास 2010 में एशियाई खेल में 18 वर्ष की उम्र में स्वर्ण पदक जीत कर चर्चा में आए थे।