नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री से सोने की बड़ी खेप बरामद की है। नोटबंदी के बाद से देशभर से पैसे और सोने मिलने का सिलसिला लगा हुआ है।
रविवार को दोपहर आईजीआई हवाई अड्डे पर 1.170 किलो सोना पकड़ा गया है जिसकी कीमत 32 लाख रुपए के लगभग है| साथ ही 2.77 लाख के पुराने नोट भी बरामद किए गए हैं।
नोटबंदी के बाद से लगातार दिल्ली समेत विभिन्न जगहों पर छापे के दौरान नगदी और सोने बरामद किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है की इसके पहले दिल्ली के करोल बाग के होटल में भी 3.25 करोड़ का कैश पुराने नोटों के रुप में बरामद हुए थे।
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि ये नोट दिल्ली से मुंबई ले जाए जाने थे।
उन्होंने नोटों की पैकिंग के लिए पैकेजिंग विशेषज्ञ भी रखे थे जिससे ये एयरपोर्ट पर स्कैनिंग मशीन से भी पहचान में नहीं आते और आसानी से ऐक्स-रे मशीन से गुजर जाते।