Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिषभ कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ, बेरोजगारों को कराए जाएंगे प्रशिक्षण कोर्स – Sabguru News
Home Business रिषभ कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ, बेरोजगारों को कराए जाएंगे प्रशिक्षण कोर्स

रिषभ कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ, बेरोजगारों को कराए जाएंगे प्रशिक्षण कोर्स

0
रिषभ कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ, बेरोजगारों को कराए जाएंगे प्रशिक्षण कोर्स
Rishabh computer institute launches in jaipur
Rishabh computer institute launches in jaipur
Rishabh computer institute launches in jaipur

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में बेरोजगारों को कंप्यूटर कोर्स सिखाने के लिए नया संस्थान खुल गया है। इस संस्थान में न्यूनतम शुल्क पर सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्सेज कराए जाएंगे।

चांदपोल के समीप चौथा चौराहा, बाबा हरिशचंद्र मार्ग पर रविवार को रिषभ कंम्प्यूटर संस्थान का विधिवत शुभारंभ किया गया। संस्थान के डायरेक्टर रिषभ श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था बेरोजगार फ्रेंडली रहेगा। यहां न्यूनतम फीस देकर कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।

भारत और राजस्थान सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त कोर्स की सुविधा संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान आरएस सीएसटी जैसा महत्वपूर्ण कोर्स भी संचालित करेगा। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस कोर्स की अनिवार्य​ता होती है।

हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग, टेली, डीटीपी, सी लेंग्वेज, सी प्लस प्लस सरीखे प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुभवी ट्रेनरों की व्यवस्था की गई है। संस्थान के पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को फीस में रिबेट भी प्रदान की जा रही है। एक मार्च से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कोर्सेज के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 9024460091, 8426977345 पर संपर्क किया जा सकता है।