नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनाेद खन्ना के अंतिम संस्कार में मौजूदा पीढ़ी के अभिनेताओं के शामिल नहीं होने से अभिनेता ऋषि कपूर बहुत ही आहत हैं और उन्हें आज के इन तथाकथित अभिनेताओं पर काफी गुस्सा आ रहा है।
विनोद खन्ना को नहीं मिल सका वह मुकाम जिसके वे हकदार थे
विनोद खन्ना के निधन के बाद ‘बाहुबली 2’ का प्रीमियर रद्द
विनोद खन्ना के साथ कईं फिल्मों में काम कर चुके ऋषि कपूर ने टिवट् करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान करना सीखना चाहिए।
यह बहुत ही शर्मनाक है कि इस पीढ़ी का एक भी अभिनेता उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा।
अाखिर ऐसा क्याें, मुझे भी इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि मेरी माैत के बाद कोई मुझे कंधा नहीं देगा। बहुत गुस्सा आता है इन तथाकथित अभिनेताओंं पर।
इन अभिनेताओं के पास पार्टियोंं में जाने का समय तो था लेकिन विनोद के अंतिम संस्कार में शामिल होने का समय नहीं।
अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक
विनोद खन्ना की यादें शेष : सबको रुलाकर चले गए ‘दयावान’
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी नीतू और पुत्र रणवीर कपूर भारत से बाहर होने के कारण अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाए।
उन्होंने यह भी टिवट् किया कि बहुत से चमचे लोग कल रात अभिनेत्री प्रियंका चाेपड़ा की पार्टी में मौजूद थे लेकिन विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले बहुत ही कम थे।
मालूम हो कि काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया था।