पटना। राजद कोटे से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और मशहूर वकील राम राम जेठमलानी के नाम पर मुंहर लगा दी गई है। हालांकि पहले जेठमलानी के साथ राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा थी। इस चर्चा पर विराम लगाते हुए मीसा भारती को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 30 मई को दोनों राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। राजद कोटे से दो लोगों को राज्यसभा जाना है। राजद कोटे से राज्यसभा जाने के लिए कई नेता कतार में थे। वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और एजाज अली भी इन सीटों पर नजर गड़ाए हुए थे। अंत में लालू प्रसाद यादव ने बेटी के नाम पर मुहर लगा दी।
हालांकि पूर्व सांसद एजाज अली ने राजद की राज्यसभा सीट पर पहले मुस्लिमों और यादवों का अधिकार बताते हुए रामजेठमलानी के राज्यसभा भेजे जाने का विरोध जताया था।