Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजद उपाध्यक्ष रघुवंश का दावा, 7 ग्रंथों में बीफ खाने की चर्चा - Sabguru News
Home Bihar राजद उपाध्यक्ष रघुवंश का दावा, 7 ग्रंथों में बीफ खाने की चर्चा

राजद उपाध्यक्ष रघुवंश का दावा, 7 ग्रंथों में बीफ खाने की चर्चा

0
राजद उपाध्यक्ष रघुवंश का दावा, 7 ग्रंथों में बीफ खाने की चर्चा
RJD Leader raghuvansh prasad claims Vedas Say Hindu Saints Ate Beef
 RJD Leader raghuvansh prasad claims Vedas Say Hindu Saints Ate Beef
RJD Leader raghuvansh prasad claims Vedas Say Hindu Saints Ate Beef

मुजफ्फरपुर। बीफ के मसले पर राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने  फिर से बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। इस बार मुजफ्फरपुर में रघुवंश ने दावा किया कि 7 ग्रंथों में बीफ खाने की चर्चा की गई है।

रघुवंश ने सीधे कहा कि लिखी हुई बात कहने में कोई हर्ज नहीं है।राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश सिंह ऋषि मुनियों द्वारा  गोमांस खाने के अपने विवादित बयान पर कायम हैं।

शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में दिए गये अपने बयान पर रघुवंश सिंह नें रविवार को दूबारा मुहर लगाई। उन्होनें आठ ग्रंथों का हवाला देते हुए दावा किया कि मध्यकाल के पहले  हिन्दुओं में बीफ खाने की परंपरा थी। इसी बात को जब उन्होनें कह दिया तो देश भर में बबाल हो गया।

उनके बयान पर विवाद करने वाले धर्माचार्यों को रघुवंस सिंह नें कहा कि वे पहले धर्मग्रंथों का अध्ययन करें तब बहस करें। भाजपा के कट्टर नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपना ज्ञान बढाएं।

रघुवंश सिंह नें याज्ञवल्लक स्मृति, शतपथ ब्राम्हण, मनुस्मृति जैसे ग्रंथों का हवाला दिया जिनमें बीफ खाने की परंपरा की चर्चा होने की बात बताई।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए रघुवंश ने कहा कि ज्ञानहीन लोग उनकी बात को विवाद की दिशा में मोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को पहले ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए। हालांकि इस बीच रघुवंश ने ये भी कहा कि वो गाय का सम्मान करते हैं।