![रेप आरोपी एमएलए राजबल्लभ व सेक्स रैकेट संचालिका सुलेखा को जेल भेजा रेप आरोपी एमएलए राजबल्लभ व सेक्स रैकेट संचालिका सुलेखा को जेल भेजा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/rajba.jpg)
![Suspended RJD MLA Raj Ballabh sentenced to 14 days judicial custody](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/rajba.jpg)
बिहारशरीफ। नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव एवं सेक्स रैकेट संचालिका सुलेखा देवी समेत इस मामले में सभी आरोपियों की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई।
कोर्ट में पेशी के बाद विधायक राजबल्लभ समेत इस मामले में सभी आरोपियों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विदित हो कि राजद विधायक पर नवादा स्थित अपने घर पर बीते छह फरवरी को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप है।
विधायक राजबल्लभ यादव को पुलिस ने शनिवार को बिहारशरीफ कोर्ट में एडीजे प्रथम रश्मि शिखा की अदालत में पेश किया। राजबल्लभ यादव के साथ ही इस मामले में प्रमुख आरोपी सुलेखा देवी समेत सभी अन्य आरोपियों की भी कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने राजवल्लभ यादव को फिर से चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वहीं इस कांड की मास्टर माइंड सुलेखा देवी तथा उनकी सहयोगी राधा देवी, तुसी देवी, छोटी देवी और सुलेखा के दामाद संदीप सुमन को भी कोर्ट ने चौदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि इन लोगों पर पीड़ित नाबालिग लड़की को राजद विधायक राजवल्लभ यादव के घर पहुंचाने का आरोप लगा है।