पटना। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, सत्येन्द्र पासवान, प्रमोद यादव, आनन्दी यादव एवं निरंजन चंद्रवंशी ने एक संयुक्त प्रेस ब्यान जारी कर विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप को बर्खास्तगी की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया की।
नेताओं ने सुशील मोदी को सलाह दी है कि वे लालूजी के परिवार के प्रति अर्नगल प्रलाप करना बंद करें नहीं तो बिहार की जनता भाजपा को और भी खराब दिन दिखाएगी। इन नेताओं ने आगे कहा कि मोदी तेज प्रताप यादव के द्वारा तीनों विभागों में किए जा रहे अच्छे कामों से घबड़ा गई है और उन्हें लग रहा है कि तेज प्रताप और तेजस्वी के तेज के आगे मुरझाया कमल कहीं जल न जाए।
इन नेताओं ने कहा कि मोदी जी महागठबंधन की सरकार के द्वारा शराब बंदी से लेकर सरकार के सात निश्चयों से पूरी तरह घबड़ा गए हैं और वे अपनी मानसिक संतुलन खो चुके है, जिसके कारण अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं।