![यूपी में राजद के चुनाव न लड़ने पर तेजस्वी ने लगाई मुहर यूपी में राजद के चुनाव न लड़ने पर तेजस्वी ने लगाई मुहर](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/tejsvi.jpg)
![RJD will not contest UP Assembly polls : Tejaswi yadav](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/tejsvi.jpg)
पटना। राजद सुप्रीमो द्वारा मंगलवार को यूपी में चुनाव न लड़ने की बात पर उनके पुत्र ने एक तरह से बुधवार को मुहर लगा दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी और पार्टी यूपी चुनाव में शामिल नहीं होगी।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बुधवार को कहा कि राजद यूपी के चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा। यूपी में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देंगा।
तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ की और कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार अच्छा काम कर रही है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को साथ लाना है इसी के तहत उनकी पार्टी सपा को समर्थन दे रही है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश मिशन पर कहा कि अलग-अलग पार्टियों की अपनी-अपनी रणनीति और राय होती है।
लोकतंत्र में सभी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं और ऐसे में जदयू का यह अपना फैसला हो सकता है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी यूपी चुनाव में राजद के नहीं उतरने की बात कह चुकी हैं।