बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल हुए लोगों की मदद के लिए आए लोगों पर सड़क किनारे से गुजर रहा डंपर पलट गया। हादसे में सात लोगों की डंपर के नीचे दबकर मौत हो गई और दो घायल हो गए।
बोरदेही थाने के प्रभारी आरके सूर्यवंशी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की देर रात को बोरदेही-मुलताई मार्ग पर नागपुर से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। इसके चलते दोनों वाहनों पर सवार लोग गिर गए। यह हादसा ब्रह्मणवाड़ा के पास हुआ।
सूर्यवंशी के अनुसार मोटरसाइकिल सवारों की मदद के लिए कई लोग जमा हो गए। तभी मौके से गुजर रहा डंपर राहत काम में लगे लोगों और घायलों पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद अल सुबह तक चले राहत और बचाव कार्य में जेसीबी मशीन के जरिए डंपर को हटाया गया, तब मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका। मरने वालों में तीन नागपुर निवासी हैं।