![गुर्जर आंदोलन से चरमराया रेल और सड़क यातायात गुर्जर आंदोलन से चरमराया रेल और सड़क यातायात](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/bhg.jpg)
![road and rail route disturb due to gurjar andolan in rajasthan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/bhg1.jpg)
नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन से रेल तथा सड़क यातायत चरमरा गई है।
गुर्जरों द्वारा रेलवे के ट्रैक पर जमा रहने के कारण सोमवार को मुम्बई-दिल्ली, जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तथा कल इंदौर- से जम्मूतवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे के रतलाम मण्डल ने बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस को 25 एवं 26 मई को जनता एक्सप्रेस को मंदसोर-कोटा एक्सप्रेस को आज और कल, मुम्बई- दिल्ली, अहमदाबाद- निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति इन्दौर-जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस को आज तथा बांद्रा – जम्मूतवी को 26 मई को रद्द किया है।
इसके अलावा भोपाल-इन्दौर , इन्दौर-हबीब गंज , इन्दौर-भोपाल, भोपाल- रतलाम, रतलाम-भोपाल तथा भोपाल इन्दौर पैसेंजर गाडियों को 31 मई तक रद्द कर दिया है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार जयपुर-आगरा चलने वाली कुछ बसों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है तथा कुछ बसें भेजी ही नही गई है।इसके अलावा सिकंदरा अलवर सडक मार्ग पर भी बसों का संचालन मुश्किल हो रहा है।
राजस्थान में पिछले चार दिनों से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन कल राज्य सरकार से वार्ता विफल होने के बाद लंबा चलने के आसार बढ़ गए है। आंदोलन कर रहे गुर्जर रेलपटरियों के साथ साथ सडकों पर भी आ गए है। गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला सहित 2,000 आंदोलनकारियों के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस एवं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 11 जयपुर- आगरा को आज आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया तथा सिकंदरा चौराहे पर रोडवेज बुकिंग खिडकी को तोडकर आगजनी की। इसी प्रकार राजमार्ग-30 सवाईमाधोपुर-श्योपुर पर छाण गांव के पास जाम लगा दिया।