हावडा। हावडा के सालकिया में दो बसों के बीच आगे निकलने की होड में दो लोगों की जान चली गई। घटना के विरोध में मृतक के परिजनो व स्थानीय लोगों ने सडक अवरोध किया। पुलिस जब अवरोध हटाने पहुंची तो हालात तनावपूर्ण हो उठे।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बेलूड मठ रूट की एक मिनी बस व 56 नंबर रूट की गैरसरकारी बस के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड शुरू हो गई।
56 नंबर रूट की बस सालकिया के बांधाघाट मोड पर रुकी। उस वक्त एक महिला अपने बेटे के साथ बांधाघाट पर स्नान कर लौट रही थी। महिला अपने बेटे के साथ सडक पार कर रही थी इसी दौरान बेलूड मठ रूट की मिनी बस बेहद तेज गति से 56 नंबर रूट की बस से आगे निकलने लगी।
इस आपाधापी में महिला और उसका बेटा मिनी बस की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घातक मिनी बस को रोक लिया। हालांकि चालक व खलासी मौके फरार होने में कामयाब हो गए।
उत्तेजित लोगों ने बस में तोडफोड की। घटना के कुछ देर बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर बांधा घाट मोड पर यातायात अवरूद्ध कर दिया।
पुलिस अवरोध हटाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी झडप हो गई। इसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो उठी। पुलिस ने आस-पास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया। कई घंटों बाद हालात पर काबू पाया जा सका।