जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस की वर्दी में लुटेरों ने एक कंपनी के लाखों डॉलर लूट लिए, जबकि हवाई अड्डे के जिस इलाके में यह घटना हुई वहां प्रवेश वर्जित है।
स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार अपराधियों ने हथियारों के इस्तेमाल नहीं किए और नकदी से भरे कंटेनर उठा कर वहां से चल दिए। कंटेनर में अलग-अलग देशों की मुद्राएं रखी हुई थीं।
हवाई अड्डा के संचालन करने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि ना गोलियां चलीं और ना ही कोई घायल हुआ, लुटेरे भाग गए। एक वेबसाइट टाइम्स लाइव के अनुसार लुटेरे जिस गाड़ी में सवार थे उस पर पुलिस लिखा था।
उन्होंने हवाई अड्डे पर कंटेनरों की सुरक्षा करने वाले एक सुरक्षा गार्ड को भी रोका था। इस घटना से हवाई अड्डे के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई।