सोलन। सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में लुटेरे लगभग 11 लाख कैश के साथ एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। रात को आवाजें सुनाई देने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे एटीएम को वैन में डालकर फरार हो गए। लोगों के शोर मचाने पर लुटेरों ने हवाई फायर भी किया।
एसपी बशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही चारों ओर नाकेबंदी कर दी थी, लेकिन लुटेरे उससे पहले हिमाचल सीमा को पार कर चुके थे।
बैंक के एटीएम प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि एटीएम में 10 लाख 84 हजार रुपए थे। एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं था। एटीएम निजी कंपनी को आउटसोर्स किया हुआ था।
लुटेरे पंजाब नंबर की एक गाड़ी में आए थे। लूट को अंजाम देने से पहले एटीएम कक्ष में लगे कैमरों को स्प्रे कर दिया गया था। जब तक पुलिस को सूचना मिली शातिर हिमाचल की सीमा को पार कर चुके थे।
एटीएम सुरक्षा के लिए कोई कर्मी तैनात नहीं था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। इससे पहले बद्दी में भी एटीएम उखाडऩे की वारदात हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक वारदात रविवार रात 3.30 बजे की है। पंजाब नंबर की एक वैन में चार से पांच लोग आए। इन लुटेरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और एटीएम को उखाड़ कर गाड़ी में डाल लिया। शोर सुनकर एटीएम के साथ वाली बिल्डिंग की एक महिला जाग गई।
जब तक महिला बाहर आई तब तक लुटेरे एटीएम को गाड़ी में लाद चुके थे। महिला ने गाड़ी का नंबर पढऩे का प्रयास किया लेकिन वह पूरा नहीं पढ़ पाई। प्रत्यक्षदर्शी महिला के अनुसार पीबी नंबर की गाड़ी थी। गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे। एटीएम को मात्र दो इंच की कील से कसा गया है जिसे कोई भी आसानी से तोड़ सकता था।