जोधपुर। गुजरात के पालनपुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार की मध्य रात अज्ञात लुटेरों ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस की चेन पुलिंग कर कई यात्रियों की सोने की चेन लूट ली।
इनमें जोधपुर के सरदारपुरा का रहने वाला एक शख्स भी बताया गया है। मगर आक्रोश जताने पर आरपीएफ ने उसे शांति भंग में हिरासत में ले लिया।
ट्रेन आबूरोड पहुंचने पर बिना नंबरी एफआईआर काट कर गुजरात के पालनपुर में भेजी जा रही है। कई यात्रियों से लूटपाट होना सामने आया है।
सूर्यनगरी एक्सप्रेस रविवार की मध्यरात गुजरात के पालनपुर स्टेशन से निकली थी। आगे वलसाड़ के पास में कुछ लुटेरे ट्रेन में घुसे और चेन खींचकर ट्रेन को रोका और महिलाओं व पुरूषों के पहने सोने चांदी जेवरात लूटने लग गए।
लुटेरों ने मुंबई के वर्ली में रहने वाले अर्पित माथुर की पत्नी की सोने की चेन और जोधपुर के सरदारपुरा निवासी नकुल राठी की चेन भी लूटी। इसके अलावा कुछ और लोगों की चेन लूटी गई।
ट्रेन में सुरक्षा व पुलिस की मौजूदगी नहीं होने पर यात्रियों ने आबूरोड पर हंगामा मचाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जोधपुर का नकुल राठी रोष जताने के साथ शांतिभंग के लिए आरपीएफ ओर से गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में उसने भी आबूरोड जीआरपी थाने में प्राथमिकी दी। अर्पित माथुर व नकूल राठी की ओर से दी गई एफआईआर को आबूरोड जीआरपी ने बिना नंबरी प्राथमिकी को पालनपुर भेजने की तैयारी की है।