सबगुरु न्यूज-सिरोही/माउण्ट आबू। माउण्ट आबू में पिछले 24 घंटों से हो रही कभी मद्धम और तेज बारिश का दौर जारी है। इससे माउण्ट आबू-आबूरोड मार्ग पर सवेरे दो स्थानों पर चट्टानें गिरकर सडक पर आ गई। इन्हें साफ कर दिया गया है और यातायात सुचारू है।
सिरोही जिले में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है। माउण्ट आबू में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इसके चलते जहां नक्की झील ओवरफ्लो हो गई है। वहीं पर आबूरोड-माउण्ट आबू मार्ग पर दो स्थानों पर चट्टाने खिसकी हैं, लेकिन यातायात सुचारू है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सूचना मिलने पर इन चट्टानों की सफाई के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दे दिए थे। माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी सुरेश ओला ने बताया कि इस मार्ग पर दो-तीन स्थानों पर चट्टानें गिरी थी। वहां पर जेसीबी भेज दी गई थी।
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रमेशचंद्र बराडा ने बताया कि जिन दो स्थानों पर चट्टानें गिरी थी उनके मलबे की सफाई करवा दी गई है। इस मार्ग पर यातायात सुचारू है।