लॉस एंजेलिस। दिवंगत अमरीकी गायक व संगीतकार क्रिस कॉर्नेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अन्य नशीले पदार्थो का सेवन किया था।
कॉर्नेल की मौत की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि 18 मई को जब डेट्रॉइट के होटल में 52 वर्षीय संगीतकार का शव मिला तो उनके हाथ पर ताजे निशान पाए गए, जो उनके नशीला इंजेक्शन लेने की ओर संकेत कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इंजेक्शन के निशान ‘स्पष्ट’ थे।
इससे पहले आई खबरों के अनुसार लंबे अर्से से कॉर्नेल के हाउस इंजीनियर और टूर मैनेजर रहे टेड कीडिक ने कहा था कि मौत से पहले बुधवार रात को संगीत कार्यक्रम के दौरान वह (कॉर्नेल) बैचेन और परेशान दिखाई दे रहे थे।
कॉर्नेल की पत्नी विकी ने पुलिस रिपोर्ट में कहा है कि उनके पति पहले नशे के लती रह चुके हैं, जिसे उन्होंने बाद में छोड़ दिया था।
उनके वकील किर्क पैसीक ने भी कहा कि चिकित्सक ने जितनी मात्रा में एटिवन का सेवन करने का परामर्श दिया था कॉर्नेल ने शायद अपनी मौत के पहले उससे ज्यादा मात्र में सेवन किया था।
इस बात का खुलासा टॉक्सीकोलॉजी परीक्षण के जरिए ही हो पाएगा कि मंौत के समय कार्नेल के शरीर में नशीला पदार्थ मौजूद था या नहीं। कॉनेल का अंतिम संस्कार 26 मई शुक्रवार को होगा।