सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर-नाथद्वारा फोरलेन पर अनंता हाॅस्पिटल के समीप पहाड़ से चट्टानों का मलबा गिर जाने से सड़क का आधा हिस्सा अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही कि मलबा दिन में गिरा वरना हादसा बड़ा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के बाद धूप निकली तो प्राकृतिक रूप से चट्टानें दरक गईं और भरभरा कर मलबा सड़क पर आ गिरा। शाम तक यातायात को सड़क के एक हिस्से से ही संचालित किया जा रहा था। मलबे की सफाई का काम शाम को भी जारी था।